महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 100 करोड़ रुपए वसूली के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। देशमुख पिछले 11 महीने से जेल में बंद हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर मुंबई के रेस्टोरेंट और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली करवाने का आरोप लगाया था जिसके बाद अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था। देशमुख को जमानत मिलने पर एनसीपी का कहना है कि अनिल देशमुख तो बाहर आ गए हैं अब नवाब मलिक भी बहुत जल्द बाहर आएंगे क्योंकि एजेंसियों के पास कुछ भी सबूत ही नहीं हैं।