हिंदूवादी संगठन सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाए जाने का मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस बार अदालत ने सरकार से पूछा है कि किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाए जाने की क्या प्रक्रिया है?
अदालत ने केंद्र सरकार के वकील से पूछा कि किसी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की क्या प्रक्रिया है? केंद्र सरकार के वकील ने अदालत को बताया कि यह निर्णय राज्य सरकार की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय लेता है।