महाराष्ट्र में चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को बड़ा बवाल मच गया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर 'वोट के लिए पैसे बाँटने' का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी यानी बीवीए पार्टी के समर्थकों ने होटल में धावा बोल दिया और तावड़े के चेहरे पर नकदी फेंकी। पुलिस मौके पर पहुंची और तावड़े को वहां से ले गई। एक रिपोर्ट के अनुसार बाद में पहुँची चुनाव आयोग की टीम को क़रीब 10 लाख रुपये होटल के कमरों से बरामद हुए हैं।