महाराष्ट्र में चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को बड़ा बवाल मच गया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर 'वोट के लिए पैसे बाँटने' का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी यानी बीवीए पार्टी के समर्थकों ने होटल में धावा बोल दिया और तावड़े के चेहरे पर नकदी फेंकी। पुलिस मौके पर पहुंची और तावड़े को वहां से ले गई। एक रिपोर्ट के अनुसार बाद में पहुँची चुनाव आयोग की टीम को क़रीब 10 लाख रुपये होटल के कमरों से बरामद हुए हैं।
बीजेपी के विनोद तावड़े पर 'पैसे बाँटने' का आरोप; ECI बोला- 10 लाख बरामद
- महाराष्ट्र
- |
- 19 Nov, 2024
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव बुधवार को होगा, लेकिन इससे पहले राज्य में बड़ा बवाल मच गया है। जानिए, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पर क्या आरोप लगा है।

इससे पहले तावड़े को मुंबई के एक होटल में बीवीए के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। उनका आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहाँ बांटने के लिए आए थे। हालाँकि, तावड़े ने इन आरोपों को झूठा बताया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में तावड़े को घेरे बीवीए समर्थकों ने तरह-तरह के आरोप लगाए, नोट लहराए और जबर्दस्त हंगामा किया।