महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को मुंबई में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे महाराष्ट्र के सत्ता गलियारों में हलचल मच गई। इस मुलाकात के बाद भुजबल ने कहा- “आरक्षण को लेकर मराठों और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के बीच बढ़ती दुश्मनी के बाद महाराष्ट्र में स्थिति खराब होती जा रही है। तेज ध्रुवीकरण महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य के सामाजिक ताने-बाने के लिए हानिकारक है। शरद पवार जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता को आगे आना चाहिए और शांति बहाल करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए... मराठा बनाम ओबीसी विवाद राज्य को अस्थिर कर देगा। यह महाराष्ट्र के हित में खतरनाक है।”
शरद पवार से छगन भुजबल क्यों मिलने पहुंचे, क्या राजनीतिक वजह थी
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में सोमवार का दिन जबरदस्त राजनीतिक गतिविधियों का दिन था। लेकिन इसमें छगन भुजबल की शरद पवार से मुलाकात राडनीतिक चर्चा के केंद्र में है। मीडिया को बताया गया कि भुजबल मराठा कोटे के सिलसिले में पवार से मिलने गए थे। लेकिन महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए चंद महीने बचे हुए हैं, उसके मद्देनजर इस मुलाकात को सिर्फ मराठा कोटे के नजरिए से देखना गलत होगा। इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच जरूर कोई राजनीतिक खिचड़ी पक रही है। जानिएः

छगन भुजबल के साथ शरद पवार