पहले मुख्यमंत्री रिलीफ़ फ़ंड में कॉरपोरेट-सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर के प्रावधान को हटाना और अब पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) और जांच किट को उपलब्ध नहीं कराना? क्या कोरोना वायरस से लड़ाई में भी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच टकराव का खेल चल रहा है? या केंद्र सभी शक्तियां अपने हाथों में रखना चाहता है?
कोरोना से लड़ाई में राज्यों संग टकराव का रास्ता अपना रही है मोदी सरकार?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Apr, 2020

क्या कोरोना वायरस से लड़ाई में भी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच टकराव का खेल चल रहा है? या केंद्र सभी शक्तियां अपने हाथों में रखना चाहता है?
केंद्र के इस रवैये के बाद देश के संघीय ढाँचे पर भी सवाल उठाये जाने लगे हैं। ताज़ा मामला महाराष्ट्र का है, जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है। यहां कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले हैं और केंद्र सरकार से कोरोना से निपटने के लिए जांच और पीपीई किट नहीं मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सीधे ख़रीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है।