loader

सोनिया से मिले पटोले, फ्लोर टेस्ट से गैर हाजिर रहे 11 विधायकों को नोटिस

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। इस दौरान उन्होंने फ्लोर टेस्ट से गैर हाजिर रहे 11 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद कांग्रेस ने इन सभी 11 विधायकों को नोटिस जारी किया है।

सोमवार को जब महाराष्ट्र की विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ था तो कांग्रेस के 11 विधायक इससे गैर हाजिर रहे थे। इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में विधायकों के गैर हाजिर होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

अशोक चव्हाण के अलावा गैर हाजिर रहने वाले विधायकों में प्रणीति शिंदे, जितेश अंतापुरकर, विजय वड्डेटीवार, जीशान सिद्दीकी, धीरज देशमुख, कुणाल पाटिल, राजू आवाले, मोहन हम्बर्दे, शिरीष चौधरी और माधवराव जावलगांवकर शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें
फ्लोर टेस्ट के दौरान एकनाथ शिंदे सरकार को 164 वोट मिले थे जबकि महा विकास आघाडी को सिर्फ 99 वोट मिले थे। इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पटोले को दिल्ली तलब किया गया था। 

पटोले ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण व कुछ अन्य नेताओं के बारे में शिकायत की। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। 

Congress issues notice floor test absent MLAs - Satya Hindi
नाना पटोले के साथ विधान परिषद के चुनाव में हार का सामना करने वाले चंद्रकांत हंडोरे और महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान भी कांग्रेस नेताओं से मिले।
बता दें कि विधान परिषद के चुनाव में चंद्रकांत हंडोरे की जीत को लेकर काफी सवाल उठे थे। चंद्रकांत हंडोरे दलित समाज से आते हैं और उनकी हार को लेकर एक खराब संकेत गया है और कांग्रेस नेतृत्व इसे लेकर चिंतित है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी विधान परिषद के चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
महाराष्ट्र से और खबरें

तुरंत नहीं होगी कार्रवाई 

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि पार्टी गैर हाजिर रहे विधायकों के खिलाफ तुरंत किसी कार्रवाई के बारे में विचार नहीं कर रही है लेकिन भविष्य में उन्हें पार्टी की अहम जिम्मेदारियों से दूर रखा जा सकता है।

महा विकास आघाडी सरकार गिरने के बाद शिवसेना पर तो संकट आया ही है। कांग्रेस और एनसीपी की भी महाराष्ट्र की सत्ता में भागीदारी खत्म हो गई है और निश्चित रूप से यह तीनों दलों के लिए एक बड़ा झटका है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें