loader

कांग्रेस, उद्धव की सेना और शरद पवार की पार्टी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी

महाराष्ट्र में आख़िरकार कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की पार्टी ने सीट बँटवारे का रास्ता निकाल ही लिया। महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की सेना और शरद पवार की पार्टी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बाक़ी की 18 सीटें अन्य सहयोगियों के लिए रखी गई हैं। 

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बँटवारे की घोषणा करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'हमने तय किया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाक़ी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक उन्हें मंजूरी मिल जाएगी। हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।'

ताज़ा ख़बरें

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होने हैं और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 288 सीटों वाली विधानसभा में तीनों दलों के 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने से कुल सीटों की संख्या 255 तक पहुँच जाएगी। 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों को देने की बात कही गई है। 15 सीटें फिर से बचेंगीं। 

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए गठबंधन आगामी चुनावों के लिए सीट बंटवारे के फार्मूले पर सहमत हो गया है। राउत ने कहा कि हम सब यहां एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक शरद पवार के नेतृत्व में हुई थी।

राउत ने कहा, 'शरद पवार ने हमें मीडिया के सामने जाकर एमवीए के सीट बँटवारे के फॉर्मूले की घोषणा करने का निर्देश दिया।' राउत के अनुसार, सेना, कांग्रेस और एनसीपी ने 85-85 सीटें साझा करने पर सहमति जताई है और इस तरह हमारे पास 270 सीटें होंगी। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों पर चर्चा आगे होगी। उन्होंने कहा कि एमवीए सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है।
महाराष्ट्र से और ख़बरें

बाद में जब यह बताया गया कि 85 का फार्मूला 255 बनता है, तो शिवसेना के अनिल देसाई ने कहा, 'हमें फॉर्म भरने की तैयारी करनी है और AB फॉर्म देना है, इसलिए 85-85-85 पर सहमति बनी है। बाकी हिस्सा कुछ चर्चा के बाद छोटे मित्र दलों को दे दिया जाएगा। जो बचेगा, वह हम आपस में बांट लेंगे।'

2019 के राज्य चुनावों के बाद गठित एमवीए गठबंधन सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को हराने की उम्मीद कर रहा है। महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी का अजित पवार गुट शामिल है।

उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट ने सीट बँटवारे की औपचारिक घोषणा होने से कुछ देर पहले ही बुधवार शाम को 65 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए। कई सप्ताह तक चली गहन चर्चा के बाद सीट बँटवारा हो पाया। 

विपक्षी दल अपने लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराना चाह रहे हैं, जहां उन्हें महायुति गठबंधन पर बढ़त मिली थी। एमवीए ने 30 लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी ने 17 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीतीं, तथा शिवसेना-यूबीटी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़कर 9 सीटें जीतीं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें