एनसीपी नेता नवाब मलिक ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है। मलिक का कहना है कि एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में 11 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया था, लेकिन उनमें से तीन को छोड़ दिया। मलिक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं के दवाब में एनसीबी ने तीन लोग ऋषभ सचदेव, प्रतीक गाबा और आमिर फ़र्नीचरवाला को हिरासत में लेने के कुछ घंटों बाद ही छोड़ दिया था। इनमें से एक ऋषभ सचदेव बीजेपी नेता मोहित कंबोज (भारतीय) का साला है।