एनसीपी नेता नवाब मलिक ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है। मलिक का कहना है कि एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में 11 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया था, लेकिन उनमें से तीन को छोड़ दिया। मलिक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं के दवाब में एनसीबी ने तीन लोग ऋषभ सचदेव, प्रतीक गाबा और आमिर फ़र्नीचरवाला को हिरासत में लेने के कुछ घंटों बाद ही छोड़ दिया था। इनमें से एक ऋषभ सचदेव बीजेपी नेता मोहित कंबोज (भारतीय) का साला है।
एनसीबी पर नवाब मलिक का हमला, मोहित कंबोज के साले को क्यों छोड़ा?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Oct, 2021

क्रूज़ रेव पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
एनसीबी ने पलटवार करते हुए कहा कि क्रूज़ से 14 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन छह लोगों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया था। एनसीबी का कहना है कि उनकी जाँच चल रही है।
मुंबई क्रूज शिप पर हुई छापेमारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार जाँच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर हमला बोल रहे हैं।
शनिवार को नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनसीबी पर धावा बोला कि जब क्रूज़ ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी तो उसने वहां से 11 लोगों को हिरासत में लिया था।