महाराष्ट्र में भले ही बीजेपी एनसीपी के बाग़ी नेता अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने में विफल रही हो लेकिन वह यह बताने की कोशिश ज़रूर कर रही है कि इसमें उसकी कोई ग़लती नहीं है। बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अजीत पवार ने उनसे संपर्क किया था। फडणवीस के मुताबिक़, ‘अजीत पवार ने कहा था कि उनकी इस योजना की उनके चाचा शरद पवार को भी जानकारी थी।’ इंटरव्यू के दौरान फडणवीस ने सिर्फ़ 80 घंटे तक चली अपनी सरकार को लेकर कई मुद्दों पर विस्तार से बात की।