महाराष्ट्र कैबिनेट ने सोमवार को धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) के लिए आवास टावर बनाने के लिए अडानी समूह को शहर के सबसे पुराने और सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड में से एक, देवनार डंपिंग ग्राउंड की 124 एकड़ जमीन आवंटित करने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
किसकी मेहरबानियांः धारावी के देवनार में 124 एकड़ जमीन अडानी समूह को
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र सरकार ने कल सोमवार 14 अक्टूबर को धारावी में 124 एकड़ जमीन अडानी समूह को दे दी। चुनाव आयोग पहले महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों की तारीख का ऐलान सोमवार को करने वाला था लेकिन उसे टाल दिया गया। तारीखों की घोषणा आज मंगलवार को होने जा रही है। फौरन आचार संहिता लागू हो जाएगी। महाराष्ट्र सरकार अगर अडानी को मंगलवार 15 अक्टूबर को जमीन देने की घोषणा करती तो आचार संहिता आड़े आ जाती। 124 एकड़ जमीन दरअसल लैंडफिल साइट है और यहां बहुमंजिला रिहायशी टावर बनेंगे। इसे लेकर पर्यावरणवादी काफी चिंता जता रहे हैं।
