मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के ख़िलाफ़ ईडी ने 5 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में प्रवर्तन निदेशालय ने 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। ईडी के अधिकारी एक गुरुवार को बॉक्स में चार्जशीट की कॉपी लेकर अदालत पहुँचे और जज के सामने आरोपों के बारे में बताया। नवाब मलिक को इसी साल फ़रवरी में ईडी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदारों से ज़मीन खरीदने के मामले में 23 फ़रवरी को गिरफ्तार किया था।
नवाब मलिक के ख़िलाफ़ ईडी की चार्जशीट, टेरर फंडिंग का आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Apr, 2022

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के ख़िलाफ़ आख़िर किस आधार पर टेरर फंडिंग मामले में आरोपी बना गया है? जानिए, ईडी ने चार्जशीट में क्या आरोप लगाए।
चार्जशीट में ईडी ने नवाब मलिक के अलावा सॉलिड्स इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर, दाऊद इब्राहिम के परिवार और दूसरे लोगों के नाम शामिल किए हैं। इस मामले में नवाब मलिक के ख़िलाफ़ यह पहली चार्जशीट दाखिल की गई है।