महाराष्ट्र में बीजेपी के मजबूत स्तंभ रहे एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो गए। महाराष्ट्र बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस के उभार के बाद से ही हाशिए पर डाल दिए गए खडसे ने एनसीपी में शामिल होते वक्त ऐसी बात कही है, जिससे बीजेपी सकते में आ गई है और इसे लेकर लोगों के बीच में चर्चा भी चल रही है। खडसे के जाने से महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह राज्य की ओबीसी आबादी के बड़े नेता हैं।
महाराष्ट्र: खडसे बोले- मेरे पीछे ईडी लगाई तो तुम्हारी सीडी चला दूंगा
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Oct, 2020

खडसे का साफ इशारा बीजेपी की ओर था क्योंकि विपक्षी नेता यह आरोप लगाते रहते हैं कि उन्हें परेशान करने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, पुलिस का दुरुपयोग बीजेपी करती है।

शुक्रवार को खडसे के एनसीपी में शामिल होते वक्त पार्टी मुखिया शरद पवार ख़ुद मौजूद रहे। खडसे ने इस मौक़े पर कहा, ‘अगर मेरे ख़िलाफ़ किसी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगाई तो मैं सीडी चला दूंगा।’ उनका साफ इशारा बीजेपी की ओर था क्योंकि विपक्षी नेता यह आरोप लगाते रहते हैं कि उन्हें परेशान करने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, पुलिस का दुरुपयोग बीजेपी करती है।
खडसे के साथ उनकी बेटी रोहिणी खडसे और उत्तरी महाराष्ट्र के कई बीजेपी नेता एनसीपी में शामिल हुए।

























