महाराष्ट्र में बीजेपी के मजबूत स्तंभ रहे एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो गए। महाराष्ट्र बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस के उभार के बाद से ही हाशिए पर डाल दिए गए खडसे ने एनसीपी में शामिल होते वक्त ऐसी बात कही है, जिससे बीजेपी सकते में आ गई है और इसे लेकर लोगों के बीच में चर्चा भी चल रही है। खडसे के जाने से महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह राज्य की ओबीसी आबादी के बड़े नेता हैं।