महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के वसाई के एक कोविड सेंटर में शुक्रवार सुबह आग लगने से 14 मरीज़ों की मौत हो गई। मृतकों में सभी आईसीयू मरीज़ हैं। बाक़ी मरीज़ों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र: कोविड सेंटर में आग लगने से 14 मरीज़ों की मौत
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Apr, 2021
महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के वसाई के एक कोविड सेंटर में शुक्रवार सुबह आग लगने से 14 मरीज़ों की मौत हो गई। मृतकों में सभी आईसीयू मरीज़ हैं। दूसरे मरीज़ों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियाँ आग बुझाने के लिए मौक़े पर पहुँची। वसाई विरार नगर निगम के कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है कि 14 मरीज़ों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार आईसीयू वार्ड में आग लगी।