मरीज़ों की गंभीर स्थिति में काम आने वाले उपकरणों की अस्पतालों में कमी की जैसी आशंका जताई जा रही थी, लगता है मुंबई में अब ऐसी स्थिति जल्द ही आने वाली है। शहर में आईसीयू बेड क़रीब-क़रीब भर चुके हैं और वेंटिलेटर भी अब गिने-चुने ही खाली हैं।
मुंबई में 99 फ़ीसदी आईसीयू बेड भरे, अब आगे क्या होगा?
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Jun, 2020
मरीज़ों की गंभीर स्थिति में काम आने वाले उपकरणों की अस्पतालों में कमी की जैसी आशंका जताई जा रही थी, लगता है मुंबई में अब ऐसी स्थिति जल्द ही आने वाली है। आईसीयू बेड क़रीब-क़रीब भर चुके हैं और वेंटिलेटर भी अब गिने-चुने ही खाली हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में क़रीब 99 फ़ीसदी आईसीयू फुल हो गए हैं। 94 फ़ीसदी वेंटिलेटर भी उपयोग में हैं। रिपोर्ट के अनुसार 11 जून को पूरी मुंबई में 1181 आईसीयू बेड थे। इनमें से 1167 उपयोग में थे यानी सिर्फ़ 14 बेड ही खाली थे। शहर भर में उपलब्ध 530 वेंटिलेटरों में से 497 उपयोग में हैं। ऑक्सीजन वाले 5260 बेड में से 3986 यानी 76 फ़ीसदी उपयोग में हैं।