'शीना बोरा हत्याकांड' में आज तब सनसनी फैल गई जब उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि 'उनकी बेटी ज़िंदा है'। इंद्राणी फ़िलहाल शीना बोरा की कथित हत्या के लिए मुक़दमे का सामना कर रही हैं और वह जेल में बंद हैं।