'शीना बोरा हत्याकांड' में आज तब सनसनी फैल गई जब उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि 'उनकी बेटी ज़िंदा है'। इंद्राणी फ़िलहाल शीना बोरा की कथित हत्या के लिए मुक़दमे का सामना कर रही हैं और वह जेल में बंद हैं।
इंद्राणी ने सीबीआई से कहा- 'बताया गया कि शीना बोरा कश्मीर में ज़िंदा है'
- महाराष्ट्र
- |
- 16 Dec, 2021
क्या शीना बोरा ज़िंदा हैं? जिसकी कथित तौर पर 2012 में गला घोंट कर हत्या दी गई, जला कर दफना दिया गया था उसके बारे में इंद्राणी मुखर्जी ज़िंदा होने का दावा किस आधार पर कर रही हैं?

शीना बोरा के ज़िंदा होने का दावा इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को एक पत्र लिखकर किया है। उस पत्र में दावा किया गया है कि एक साथी कैदी ने उन्हें बताया है कि उसने शीना को कश्मीर में जीवित देखा था।