दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित छह आतंकियों में से मुंबई के धारावी से पकड़े गए आरोपी जान मोहम्मद अली मोहम्मद शेख ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार जान मोहम्मद का संबंध डी कंपनी के प्रमुख अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से 20 साल से रहा है। महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख विनीत अग्रवाल ने खुलासा किया है कि जान मोहम्मद इन वर्षों में डी कंपनी के लोगों के संपर्क में रहा है। अग्रवाल का कहना है कि वह दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के साथ लगातार वाट्सऐप मैसेज और कॉल के ज़रिए संपर्क में था।
मुंबई से गिरफ्तार 'आतंकी' 20 साल से था दाऊद के भाई के संपर्क में
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Sep, 2021

जान मोहम्मद अली मोहम्मद शेख
मुंबई से पकड़े गए कथित आतंकवादी जान मोहम्मद अली मोहम्मद शेख का संबंध डी कंपनी के प्रमुख अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से 20 साल से रहा है।
जान मोहम्मद इसी हफ़्ते 13 सितंबर को ट्रेन से मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था तभी कोटा में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र एटीएस की टीम अब दिल्ली रवाना होगी और जान मोहम्मद से डी कंपनी से संबंध के बारे में पूछताछ करेगी।