कंगना के इस वीडियो से यही लगता है कि अब सुलह होने लायक कुछ नहीं बचा है और आने वाले दिनों में ठाकरे सरकार बनाम कंगना की लड़ाई और तेज़ होगी।
कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘मणिकर्णिका फ़िल्म्स मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम।’
कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख उनका ड्रग टेस्ट करवाएं, कॉल रिकॉर्ड की जांच करवाएं और अगर उन्हें ड्रग बेचने वालों के साथ उनका कोई भी लिंक मिलता है, तो वे अपनी ग़लती को स्वीकार करेंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी।