सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने के आरोपों में एफ़आईआर का सामना कर रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण में पहुँची हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एफ़आईआर को रद्द कराने की माँग की है। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से नफ़रत फैलाने का आरोप दोनों बहनों पर लगा है और इस मामले में पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा है।
एफ़आईआर रद्द कराने के लिए कंगना हाई कोर्ट की शरण में
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Nov, 2020
सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने के आरोपों में एफ़आईआर का सामना कर रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण में पहुँची हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एफ़आईआर को रद्द कराने की माँग की है।

कोर्ट में दायर की गई याचिका में दोनों बहनों ने अपील की है कि पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने के लिए जारी किए गए समन पर स्टे लगाया जाए। कंगना की तरफ़ से पैरवी कर रहे वकील रिज़वान सिद्दिकी ने अदालत से आग्रह किया है कि वह ऐसा निर्देश जारी करे कि पुलिस उनके मुवक्किल के ख़िलाफ़ कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं करे।