क्या कंगना रनौत महाराष्ट्र में बीजेपी का एजेंडा चला रही हैं? क्या इसी एजेंडे के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है? आने वाले समय में क्या कंगना रनौत महाराष्ट्र की विधान परिषद या राज्यसभा में भी नजर आएंगी? ये वे सवाल हैं जो फ़िल्म अभिनेत्री के ताज़ा रवैये और बयानों के बाद उठ रहे हैं।
क्या कंगना रनौत महाराष्ट्र में बीजेपी का एजेंडा चला रही हैं?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Sep, 2020

क्या कंगना रनौत महाराष्ट्र में बीजेपी का एजेंडा चला रही हैं? क्या इसी एजेंडे के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है?
जिस तरह से कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है, उसे लेकर एक नए किस्म का विवाद खड़ा हो गया है। इस सुरक्षा को केंद्र द्वारा राज्य के कार्य क्षेत्र में दख़ल बताया जा रहा है।
इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री अनिल देशमुख, मंत्री विजय वडेट्टीवार, विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और तमाम नेताओं के बयान आये हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के रूप में सत्ता का जो नया समीकरण बना है, उसे लेकर बीजेपी की परेशानी किसी से छिपी नहीं है।