महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पाँच दिन पहले लोकपोल का सर्वे आया है। इसमें महायुति और एमवीए के बीच काफ़ी कड़ा मुक़ाबला होता दिखाया गया है। हालाँकि, इसने अपनी भविष्यवाणी में एमवीए को बढ़त बनाने की बात कही है।