मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि मुंबई में सभी मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी दी थी कि पूरे महाराष्ट्र से मस्जिदों के आगे से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं।
मुंबई में मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटेंगे: मेयर
- महाराष्ट्र
- |
- 2 May, 2022
मनसे प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी के बाद क्या मुंबई महानगर पालिका दबाव में आ गई है। क्या लाउडस्पीकर को लेकर चल रहा विवाद और तेज़ होगा?

बीते दिनों बीजेपी सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति रवि राणा के द्वारा मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर महाराष्ट्र में काफी विवाद हो चुका है।
मुंबई की मेयर ने सोमवार को कहा कि मुसलमानों या किसी ने भी हनुमान चालीसा का विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक है और वह सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हैं।