एनसीपी के जिन 9 विधायकों ने कल रविवार को शिंदे-भाजपा सरकार में शामिल होकर उन्हें समर्थन दिया, उनमें से चार विधायकों के खिलाफ ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष का कहना है कि अभी कल तक पीएम मोदी एनसीपी को 20 हजार करोड़ की महाभ्रष्ट पार्टी बता रहे थे लेकिन अब एक हजार करोड़ के भ्रष्टाचारी भाजपा से मिल गए और वे ईमानदार हो गए।
महाराष्ट्रः शिंदे सरकार का समर्थन करने वाले 4 NCP विधायक घिरे हैं केंद्रीय जांच से
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में एनसीपी के जिन 9 विधायकों ने शिंदे-भाजपा सरकार को समर्थन दिया है, उनमें चार केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो भी है, जिसे जरूर सुनिए। महाराष्ट्र की राजनीति किस गर्त में चली गई है, उसका अंदाजा हो जाएगा।
