गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों के यहां से निकलने के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पहले कार्यक्रम यह था कि सभी बागी विधायक कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद गोवा जाएंगे और वहां से गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचेंगे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक फ्लोर टेस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही एकनाथ शिंदे और बागी विधायक गोवा के लिए रवाना होंगे।