गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों के यहां से निकलने के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पहले कार्यक्रम यह था कि सभी बागी विधायक कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद गोवा जाएंगे और वहां से गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचेंगे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक फ्लोर टेस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही एकनाथ शिंदे और बागी विधायक गोवा के लिए रवाना होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही गुवाहाटी से चलेंगे बागी विधायक
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Jun, 2022
फ्लोर टेस्ट को लेकर सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं और देखना होगा कि अदालत क्या फैसला देती है।

उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार शाम को 5 बजे एक बार फिर महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उद्धव ने मंगलवार को भी कैबिनेट की बैठक बुलाई थी और सुप्रीम कोर्ट अगर फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्यपाल के आदेश पर रोक नहीं लगाता है तो महा विकास आघाडी सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा।
बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार को 30 जून की शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश दिया है।