महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानी एटीएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुणे एटीएस ने लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने पुणे के दापोडी इलाक़े से जुनैद मोहम्मद नाम के जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लोगों के साथ संपर्क में था। जुनैद को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे 3 जून तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है।