मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब महाराष्ट्र बीजेपी के नेता ने शाहरुख ख़ान की फ़िल्म 'पठान' को लेकर चेतावनी दी है। बीजेपी नेता ने भी कहा है कि शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 'हिंदुत्व का अपमान' है और इसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस फिल्म का विरोध करने वाले दक्षिणपंथी विचारधारा वाले लोगों की आपत्ति दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' वाले गाने पर है। वे 'अश्लील बिकनी' को लेकर 'पवित्र रंग केसरिया' के उपयोग में एक सांप्रदायिक ऐंगल देखते हैं।