महाराष्ट्र की राजनीति में मंत्री चंद्रकांत पाटिल को लेकर भूचाल आ गया है। राज्य में पाटिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। उनका इस्तीफा मांगा जा रहा है। शनिवार को उन पर चिंचवाड़ में स्याही फेंकी गई। रविवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस उनके बचाव में उतर पड़े। सरकार ने उन 7 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया जो मंत्री की सुरक्षा में तैनात थे, इसके बावजूद आरोपी स्याही फेंकने में कामयाब रहे।