महाराष्ट्र में पिछले दो सप्ताह से नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि प्रदेश के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों के दौरान 10 किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आए और सत्ता में हिस्सेदार रही बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा और उन्हें पूर्ण बहुमत के बाद भी सरकार गठित नहीं हो पा रही है।
महाराष्ट्र: 4 दिन में 10 किसानों ने की आत्महत्या और नेताओं को बस कुर्सी की चिंता
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 Nov, 2019

महाराष्ट्र में पिछले दो सप्ताह से नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि प्रदेश के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों के दौरान 10 किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं।
यहाँ बेमौसम बारिश के चलते फ़सलों को भारी नुक़सान हुआ है। नांदेड़ ज़िले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ज़िले में एक नवंबर से अब तक किसान आत्महत्या की तीन घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीड ज़िले में पिछले तीन दिनों में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि हम इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं कि ये मौत बारिश से फ़सल बर्बाद होने या क़र्ज़ में डूबने के चलते हुई है या नहीं।