महाराष्ट्र में धार्मिक स्थानों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार ने सोमवार को एक बेहद अहम बैठक बुलाई।
किसी एक पक्ष के लिए नियम नहीं बनाए जा सकते: आदित्य
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Apr, 2022
क्या सर्वदलीय बैठक के बाद धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर चल रहा विवाद ख़त्म हो जाएगा?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की ओर से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र का सियासी माहौल काफी गर्म है।
ठाकरे सरकार ने इस मामले में सभी राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए यह बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बीजेपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे के प्रमुख राज ठाकरे नहीं पहुंचे।