मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर खींचतान ने एमवीए को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। इससे पहले, सूत्रों ने बताया था कि शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर जोर दे रही है। हालांकि कांग्रेस ने उद्धव को गठबंधन का प्रचार प्रमुख बनाने का सुझाव दिया था।