महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट से एकनाथ शिंदे गुट को राहत मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी फ्रंट फुट में आ गई है।
शिंदे गुट के बिना सरकार बनाएगी बीजेपी?, तैयारियां तेज़
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Jun, 2022

क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार अल्पमत में है और क्या बीजेपी राज्य में जल्द ही सरकार बना लेगी?
बीजेपी के शीर्ष सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र में बीजेपी एकनाथ शिंदे गुट के बगैर भी सरकार बनाने का दावा कर सकती है। यानी कि सरकार भले ही शिंदे गुट के बगैर बनेगी लेकिन सरकार में उन्हें शामिल किया जाएगा।
महाराष्ट्र में किस तरह से सरकार बनेगी इसके लिए बीजेपी ने दिन-रात काम करना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से भी सरकार बचाने को लेकर बात की थी लेकिन बात नहीं बन पाई। अगर महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार का गठन होगा तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बनेंगे जबकि एकनाथ शिंदे को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।