महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होना है। बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डॉक्टर अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक उम्मीदवार हैं जबकि एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना की तरफ से संजय राउत और संजय पवार और कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार हैं।
राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में छठी सीट पर कौन जीतेगा?
- महाराष्ट्र
- |
- 11 Jun, 2022
महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय और छोटी पार्टियों के विधायकों की भूमिका अहम होगी। ये विधायक किसके साथ जाएंगे?

ऐसे में 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।
पिछले 22 सालों में यह पहला मौक़ा बना है जब महाराष्ट्र में राज्यसभा का चुनाव हो रहा है। इससे पहले राज्य में जितनी भी बार राज्यसभा का चुनाव हुआ वह निर्विरोध हुआ।