शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने इमाम अली के कोट का सहारा लेते हुए अंसतुष्ट विधायकों को चलती-फिरती लाशें बताया है। राउत ने शिया मुसलमानों के पहले इमाम और सुन्नी मुसलमानों के चौथे खलीफा हजरत अली के कोट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है - अनपढ़ता (जेहालत) एक तरह की मौत जैसी है और जाहिल लोग (अनपढ़ लोग) चलती-फिरती लाशों की तरह हैं।
राउत ने फिर इशारों में बागी विधायकों को अनपढ़ और चलती-फिरती लाशें बताया
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
शिवसेना सांसद संजय राउत का बागी विधायकों पर हमला जारी है। अब उन्होंने इमाम अली के कोट के सहारे हमला किया है।
