महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग (ईसीआई) और राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एकजुटता दिखाई है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने बुधवार को दिल्ली में आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और मतदाता सूची में कथित धांधली का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने मांग की है कि मतदाता सूची की खामियों को ठीक किए बिना कोई भी निकाय चुनाव न कराया जाए।