महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग (ईसीआई) और राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एकजुटता दिखाई है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने बुधवार को दिल्ली में आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और मतदाता सूची में कथित धांधली का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने मांग की है कि मतदाता सूची की खामियों को ठीक किए बिना कोई भी निकाय चुनाव न कराया जाए।
महाराष्ट्र वोटर लिस्ट गड़बड़ीः एकजुट विपक्ष ने कहा- बिना सुधार, कोई निकाय चुनाव नहीं
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Oct, 2025
Maharashtra voter list anomalies: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सहित विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग से निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ियों को दूर करने की मांग की है। यही मुद्दा नेता विपक्ष राहुल गांधी पहले उठा चुके हैं।

वोटर लिस्ट गड़बड़ी के मुद्दे पर उद्धव राज ठाकरे एकजुट