चुनावी राज्य महाराष्ट्र में सोयाबीन एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है, जिसकी खेती 50 लाख हेक्टेयर में की जाती है। हालाँकि, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,892 रुपये प्रति क्विंटल से काफी कम मिल रहा है, प्रमुख खरीद केंद्र लातूर के बाजार में कीमतें 4,100- 4,200 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास हैं।