लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। 21 अक्टूबर को राज्य में मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएँगे। कुल मिलाकर एक महीने का समय बचा है और राज्य में क्या चुनावी हालात हैं, इस पर बात करते हैं।