एकनाथ शिंदे
अठावले ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा 4 दिसंबर को की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने शिंदे को बता दिया है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। इस बात को और साफ करते हुए अठावले ने कहा- ''मेरा मानना है कि कल (बुधवार 4 दिसंबर) होने वाली बैठक में बीजेपी पर्यवेक्षक सभी विधायकों की बात सुनेंगे और बुधवार को ही देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा की जा सकती है... एकनाथ शिंदे को कोई समस्या नहीं है, उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं। बीजेपी आलाकमान ने उन्हें पहले ही बता दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा. उनके पास महायुति का अध्यक्ष पद लेने या केंद्रीय मंत्री बनने के विकल्प हैं लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। वह बहुत घबराये हुए हैं।''