लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर हमला करने के बाद अब विपक्षी दल पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र राज्य का अपमान किया है और इसीलिए उन्हें पूरे राज्य से माफ़ी मांगनी चाहिए।