लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर हमला करने के बाद अब विपक्षी दल पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र राज्य का अपमान किया है और इसीलिए उन्हें पूरे राज्य से माफ़ी मांगनी चाहिए।
महाराष्ट्र: मोदी के बयान पर 'माफ़ी मांगो पीएम' आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Feb, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद अब कांग्रेस इसका जवाब देने की तैयारी में है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि जब तक मोदी माफी नहीं मांग लेते तब तक कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी।
पटोले का कहना है कि बुधवार को कांग्रेस पूरे राज्य में बीजेपी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा था कि जब पूरा देश कोरोना से एक साथ लड़ रहा था तब मुंबई के रेलवे स्टेशनों के बाहर कांग्रेस के नेता मजदूरों को फ्री में ट्रेन की टिकट बांट रहे थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि जब केंद्र सरकार ने यूपी और बिहार के मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया था तब उन मुश्किल हालातों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इन मजदूरों को उनके घर सकुशल पहुंचाया था।