मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया है।
जब से मुकेश अंबानी एंटीलिया मामला सामने आया है तभी से इस मामले में ठाकरे सरकार की किरकिरी हो रही थी। पहले जहां जांच में सीआईयू के द्वारा ढील दी जा रही थी, उसके बाद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के बाद मामला और संदिग्ध हो गया था।