महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ने के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई शहर में धारा 144 लगाई थी। लेकिन शनिवार को जहां एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा की थी वहीं रविवार को एक जाने माने सिंगर के कंसर्ट में हज़ारों की भीड़ उमड़ी। इसके बाद अब मुंबई पुलिस के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब शहर में धारा 144 लागू थी तो फिर राजनीतिक और फ़िल्मी कार्यक्रमों को कैसे इजाज़त दी गयी।