टीआरपी स्कैम में अब दो और टीवी चैनलों का नाम आ सकता है। मुंबई पुलिस अब उनकी छानबीन कर रही है। टेलीविज़न रेटिंग प्वाइंट्स यानी टीआरपी में गड़बड़ी की जाँच के सिलसिले में गिरफ़्तार किए गए दो लोगों ने माना है कि उन्हें उन दोनों चैनलों से पैसे दिए गए थे। पुलिस ने कहा है कि उन दोनों में से एक हिंदी का न्यूज़ चैनल है जबकि दूसरा मराठी का मनोरंजन चैनल है। यह उसी जाँच का हिस्सा है जिसमें मुंबई पुलिस ने 8 अक्टूबर को सनसनीखेज खुलासा किया था कि कुछ टीवी चैनल पैसे देकर अपनी टीआरपी बढ़ाया करते थे। इस मामले में रिपब्लिक टीवी पर गंभीर आरोप लगे। तब दो टीवी चैनलों के मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।