शरद पवार की अजित पवार के साथ मुलाक़ात के बाद एमवीए की सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने उनसे ऐसी बैठकों से पैदा होने वाले 'भ्रम' को दूर करने के लिए कहा है। तो सवाल है कि शरद पवार और अजित पवार को लेकर ऐसा क्या भ्रम है कि इस पर सफ़ाई मांगी जा रही है?