शरद पवार की अजित पवार के साथ मुलाक़ात के बाद एमवीए की सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने उनसे ऐसी बैठकों से पैदा होने वाले 'भ्रम' को दूर करने के लिए कहा है। तो सवाल है कि शरद पवार और अजित पवार को लेकर ऐसा क्या भ्रम है कि इस पर सफ़ाई मांगी जा रही है?
शरद पवार I.N.D.I.A. के साथ हैं या नहीं? जानें भ्रम क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Aug, 2023
शरद पवार को लेकर बार-बार संदेह क्यों पैदा हो रहा है कि वह विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के साथ हैं या NDA के साथ? जानिए एमवीए सफाई क्यों चाहता है।

दरअसल, यह भ्रम इसलिए है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार तो विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठकों में जा रहे हैं और विपक्षी एकता के साथ होने की बात कह रहे हैं, लेकिन इसी एनसीपी का एक धड़ा उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है। इसी वजह से जब-जब शरद पवार और अजित पवार मिल रहे हैं तो यह सवाल खड़ा हो रहा है कि शरद पवार की आख़िर रणनीति क्या है?