बीते कुछ दिनों से अलग ही ढपली बजा रहे महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के सुर थोड़ा नरम पड़े हैं। पटोले ने रविवार को कहा है कि उनकी पार्टी पूरे पांच साल तक उद्धव ठाकरे सरकार का समर्थन करती रहेगी। पटोले बीते कुछ दिनों में कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि कांग्रेस अगला अगला विधानसभा और लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी।