नागपुर में मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे को लेकर शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रवक्ता सुनील अंबेकर ने बुधवार को कहा कि औरंगजेब आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं और किसी भी तरह की हिंसा समाज के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। इन पर एफआईआर है। इन दोनों संगठनों ने ही औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया था। उसके बाद हिंसा शुरू हो गई थी। इन सभी को गिरफ्तार किया गया और बाद में नागपुर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 3000 रुपये की जमानत राशि पर बेल दे दी गई।
नागपुर और औरंगजेब पर आरएसएस बोला, 8 बजरंग दल कार्यकर्ताओं का सरेंडर
- महाराष्ट्र
- |
- 19 Mar, 2025
नागपुर हिंसा को लेकर जहां आरएसएस यह कह रहा है कि औरंगजेब का मुद्दा मौजूदा समय में प्रासंगिक नहीं है। वहीं पर पुलिस ने नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंट फहीम शमीम खान को बताते हुए गिरफ्तारी की है। बजरंगदल-वीएचपी के 8 लोगों ने सरेंडर किया है। सरकार और पुलिस बार कह रही है कि हिंसा सुनियोजित थी।

नागपुर हिंसा और इनसेट में संघ प्रवक्ता सुनील अंबेकर