महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई है। राणे के ख़िलाफ़ शिव सैनिक मैदान में उतर आए हैं और उनके ख़िलाफ़ कई जगह एफ़आईआर दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए राणे को गिरफ़्तार कर लिया है लेकिन बीजेपी ने भी इस मामले में पलटवार किया है।
नारायण राणे की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन: जेपी नड्डा
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Aug, 2021
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है। इस तरह की कार्रवाई से ना तो हम डरेंगे और ना ही दबेंगे। नड्डा ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी को मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान हैं, हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे और यात्रा जारी रहेगी।