महाराष्ट्र एनसीपी में विधायकों की संख्या बल में अजित पवार भारी पड़े हैं। एमईटी बांद्रा में अजित पवार और वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार गुट के विधायक सुबह से ही पहुंचने लगे थे।अभी तक 17 विधायक शरद पवार कैंप में और 29 विधायक अजित पवार के कैंप में पहुंचने के दावे दोनों तरफ से किए गए हैं।
महाराष्ट्र: नंबर गेम में अजित चाचा शरद पवार पर भारी पड़े, 29 विधायक जुटाए
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Jul, 2023
महाराष्ट्र में एनसीपी आज टूट गई। शक्ति प्रदर्शन में अजित पवार अपने चाचा शरद पवार पर भारी पड़े। अजित कैंप में जहां 29 विधायकों के पहुंचने का दावा किया गया, वहीं शरद पवार कैंप में 17 विधायक, 5 सांसद और 3 एमएलसी पहुंच सके।
