महाराष्ट्र में नवंबर, 2019 यानी जब से महा विकास अघाडी की सरकार बनी है, तभी से इस सरकार के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं। शिव सेना कई बार आरोप लगा चुकी है कि बीजेपी और केंद्र सरकार जांच एजेंसियों द्वारा दबाव बनाकर ठाकरे सरकार को गिराना चाहती है।