मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले ही कहा था कि कोई भी अचानक राज्यव्यापी लॉकडाउन नहीं किया जाएगा और यदि ऐसा होगा तो जनता को पहले सूचना दी जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को बताया कि ज़्यादा प्रभावित 46 ज़िलों की पहचान की गई है। उन सभी को 'कड़े नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों' पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई है।