शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी और बागी विधायकों पर कड़ा हमला बोला है। सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत द्वारा लिखे गए इस संपादकीय में कहा गया है कि महाराष्ट्र में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे तो लोग बागियों को हरा देंगे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को अपने विश्वासघात का हिसाब देना होगा। इस संकट से शिवसेना पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, भले ही वह राज्य में सत्ता खो दे। बीजेपी को इस संकट का मास्टरमाइंड बताते हुए बगावत की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।