महाराष्ट्र में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मसजिदों को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले ही मसजिदों से लाउडस्पीकर हटाने का जो बयान दिया था उसको लेकर महाराष्ट्र में तनातनी का माहौल बना हुआ है। राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में दिए गए भाषण में कहा कि ‘देशभर के सभी हिंदुओं से मेरी विनती है कि वे तैयारी में रहें। अगर 3 मई तक मसजिदों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं वे नहीं हटते हैं तो फिर जैसे को तैसा जवाब देने की शुरुआत होनी चाहिए।’ राज ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर को लेकर जो नियम बनाए हैं उन नियमों का हर हाल में पालन होना चाहिए।