महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा है कि महाराष्ट्र में ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट चल रहा है। फडणवीस के इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति और गरमा गई है। फडणवीस ने कहा है कि जिन लोगों को इंटेलिजेंस विभाग की कमिश्नर रश्मि शुक्ला ने ट्रैप किया था, ठाकरे सरकार ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें उनकी मनमाफिक पोस्टिंग और ट्रांसफर दे दिया। फडणवीस इस मामले को लेकर आज शाम को केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेंगे और साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग करेंगे।
महाराष्ट्र में चल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट: फडणवीस
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Mar, 2021

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा है कि महाराष्ट्र में ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट चल रहा है।
कमिश्नर ने बिछाया जाल
फडणवीस ने कहा कि इंटेलिजेंस विभाग मार्च, 2020 से महाराष्ट्र में ट्रांसफर और पोस्टिंग के गोरखधंधे की जांच में जुटा हुआ था। इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला को जानकारी मिली थी कि मुंबई में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कई जगह गुप्त मीटिंग की जा रही हैं। इसके बाद रश्मि शुक्ला ने जाल बिछाया और इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की कॉल डिटेल और उनके फोन कॉल रिकॉर्ड करने शुरू कर दिए।