loader

महाराष्ट्र में चल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट: फडणवीस 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा है कि महाराष्ट्र में ट्रांसफर-पोस्टिंग का रैकेट चल रहा है। फडणवीस के इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति और गरमा गई है। फडणवीस ने कहा है कि जिन लोगों को इंटेलिजेंस विभाग की कमिश्नर रश्मि शुक्ला ने ट्रैप किया था, ठाकरे सरकार ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें उनकी मनमाफिक पोस्टिंग और ट्रांसफर दे दिया। फडणवीस इस मामले को लेकर आज शाम को केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेंगे और साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग करेंगे। 

कमिश्नर ने बिछाया जाल

फडणवीस ने कहा कि इंटेलिजेंस विभाग मार्च, 2020 से महाराष्ट्र में ट्रांसफर और पोस्टिंग के गोरखधंधे की जांच में जुटा हुआ था। इंटेलिजेंस कमिश्नर रश्मि शुक्ला को जानकारी मिली थी कि मुंबई में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कई जगह गुप्त मीटिंग की जा रही हैं। इसके बाद रश्मि शुक्ला ने जाल बिछाया और इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की कॉल डिटेल और उनके फोन कॉल रिकॉर्ड करने शुरू कर दिए। 

ताज़ा ख़बरें

रश्मि शुक्ला ने फोन कॉल रिकॉर्ड करने और मैसेज की डिटेल जानकारी इकट्ठा करने के लिए बाकायदा एडिशनल चीफ सेक्रेट्री (होम) की भी इजाजत ली थी।

तमाम सुबूत इकट्ठा करने के बाद रश्मि ने 25 अगस्त, 2020 को महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल को एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए मुंबई में अलग-अलग लोगों से मुलाकात की है। शुक्ला ने बताया कि इन मीटिंग्स में पुलिस के कुछ आला अधिकारी और राजनीतिक दल के कुछ नेता भी शामिल थे। 

सूत्रों का कहना है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के रैकेट में शिवसेना और एनसीपी के बड़े नेता भी शामिल हैं जो इस वक्त महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के पद पर हैं। 

26 अगस्त, 2020 को डीजीपी सुबोध जायसवाल ने महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंटे को जानकारी दी कि इंटेलिजेंस कमिश्नर ने उन्हें एक गोपनीय जानकारी दी है, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े हुए कुछ दस्तावेज हैं।

सीताराम कुंटे ने यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी। कुंटे ने उद्धव ठाकरे को यह भी बताया कि कमिश्नर इंटेलिजेंस ने उन्हें तकरीबन 6GB का डाटा भी उपलब्ध कराया। जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग में शामिल लोगों की कॉल रिकॉर्डिंग और उनके मैसेज भी शामिल हैं। इसकी एक ट्रांसक्रिप्ट भी बनाकर सबूत के तौर पर रश्मि शुक्ला ने मुहैया कराई थी।

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर देखिए वीडियो- 

मुख्यमंत्री ठाकरे ने इस पर कार्रवाई करने के बजाए गृह मंत्री अनिल देशमुख को यह पूरा डाटा भेज दिया। लेकिन अनिल देशमुख ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। 

फडणवीस ने दावा किया है कि रश्मि शुक्ला ने जिन लोगों के बारे में सुबूत इकट्ठा किए थे, बाद में उन्हीं लोगों को उनके मनमाफिक ट्रांसफर और पोस्टिंग भी दे दी गई जबकि ठाकरे सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के गोरखधंधे में शामिल ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए थी। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

ट्रांसफर-पोस्टिंग के खुलासे के बाद सरकार को रश्मि शुक्ला का प्रमोशन करना चाहिए था लेकिन इसके उलट महाराष्ट्र सरकार ने रश्मि पर कार्रवाई करते हुए उनको इंटेलिजेंस कमिश्नर से हटाकर साइड पोस्टिंग दे दी।

rashmi shukla ips maharashtra case - Satya Hindi
रश्मि शुक्ला।

फडणवीस ने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है ताकि इस कथित गड़बड़झाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई हो सके। 

फडणवीस ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2017 में इस तरह की ट्रांसफर और पोस्टिंग के रैकेट में कुछ लोग शामिल पाए गए थे जिन पर सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी फाइल की थी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें